वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूववर्ती की सभी राजनयिक सफलताओं और विफलताओं की समीक्षा का संकल्प जताया है लेकिन क्या वे क्यूबा के लिए दरवाजे बंद करने के लिए तैयार हैं? बराक ओबामा ने कठिन प्रयासों के बाद क्यूबा के साथ फिर से रिश्ता कायम किया था लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुक्रवार को क्यूबा को लेकर नई नीति की घोषणा की संभावना है।
ओबामा के फैसले का बड़ी संख्या में अमेरिकियों द्वारा समर्थन और व्यापार के द्वार फिर से खोलने का व्यवसायियों द्वारा स्वागत किए जाने के बावजूद ट्रंप के अभियान में कही गई कठोर बातों से फ्लोरिडा में रहने वाले क्यूबा से निर्वासित लोगों का समर्थन मिला था। ट्रंप अमेरिकी पर्यटकों के क्यूबा जाने और वहां की कंपनियों के साथ व्यापारिक करार करने पर फिर से प्रतिबंध लगा सकते हैं। (भाषा)