Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रंप को है पेरिस जलवायु समझौते से हटने पर गर्व

हमें फॉलो करें ट्रंप को है पेरिस जलवायु समझौते से हटने पर गर्व
, शुक्रवार, 30 जून 2017 (11:13 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका का नाम वापस लेने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें अपने इस कदम पर गर्व है।

अमेरिकी ऊर्जा क्षेत्र के भविष्य पर भाषण देते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी नौकरियों, कंपनियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हमने एकपक्षीय पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका का नाम वापस ले लिया है। ट्रंप की इस बात पर वहां बैठे श्रोता तालियां बजाने लगे।

ट्रंप ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे इस पर गर्व है। जब मैं कहीं जाता हूं तो बहुत से लोग मुझे धन्यवाद देते हैं। वे कहते हैं कि आपने हमारे देश की संप्रभुता बचा ली। उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि हो सकता है कि एक दिन हम इससे वापस जुड़ें लेकिन वह बेहतर और निष्पक्ष शर्तों पर होगा।

जलवायु परिवर्तन अमेरिका और पश्चिमी देशों के बीच विवाद का एक बड़ा मुद्दा रहा है। यह मामला अगले सप्ताह जर्मनी में होने वाली जी-20 की बैठक में प्रमुखता से छाया रह सकता है। ट्रंप इस बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-चीन सीमा पर बढ़ा तनाव, 3000 सैनिक तैनात