Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

परमाणु हथियारों से मुक्त विश्व चाहते हैं ट्रंप

हमें फॉलो करें परमाणु हथियारों से मुक्त विश्व चाहते हैं ट्रंप
, शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (10:31 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे पाकिस्तान, चीन और रूस सहित सभी देशों से परमाणु हथियारों के पूर्ण सफाए के पक्षधर हैं, क्योंकि परमाणु हथियार दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
 
ट्रंप ने गुरुवार को न्यूजर्सी के बैडमिन्स्टर में कहा कि मैं दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाना चाहूंगा। मैं जानता हूं कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था कि जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा खतरा है। मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं। मैं कहता हूं कि यह सामान्य समस्या है- परमाणु हथियार विश्वभर में सबसे बड़ा खतरा है। इस पर कोई सवाल नहीं है और कोई इसके आसपास भी नहीं है। 
 
ट्रंप ने कहा कि इसलिए मैं पूरी दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाना चाहूंगा। मैं परमाणु हथियार रखने वाले रूस और अमेरिका, चीन, पाकिस्तान सहित अन्य देशों से चाहूंगा कि वे इन हथियारों से छुटकारा पाएं तथा जब तक परमाणु हथियार मुक्त दुनिया का उनका लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता, तब तक अमेरिका इस धरती पर सबसे शक्तिशाली परमाणु संपन्न राष्ट्र बना रहेगा।
 
एक सवाल के उत्तर में ट्रंप ने कहा कि पहला आदेश जो मैंने अपने जनरलों को दिया है वह यह कि मैं चाहता हूं कि हमारा परमाणु हथियारों का शस्त्रागार दुनिया में सबसे बड़ा और श्रेष्ठ होना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेंकैया नायडू बने उपराष्‍ट्रपति, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ...