Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैं नस्लवादी नहीं हूं : ट्रंप

हमें फॉलो करें मैं नस्लवादी नहीं हूं : ट्रंप
वॉशिंगटन , सोमवार, 15 जनवरी 2018 (09:59 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ देशों के प्रवासियों के खिलाफ दिए कथित आपत्तिजनक बयान के बाद उत्पन्न विवाद को खत्म करने की मांग करते हुए कहा कि वे नस्लवादी नहीं हैं।
 
द्विदलीय समूह के सांसदों के साथ पिछले सप्ताह हुई एक बैठक में उन्होंने कहा था कि बैठक में शामिल कुछ प्रतिभागी खास घटिया देशों के आव्रजकों के लिए दबाव डाल रहे हैं। ट्रंप को जिस कथित टिप्पणी के खिलाफ व्यापक स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा वह उन्होंने आव्रजन में सुधारों को लेकर सांसदों के साथ गुरुवार को हुई बैठक में की थी।
 
फ्लोरिडा में सदन में सत्तापक्ष के नेता केविन मैक्कार्थी के साथ रात्रिभोज के लिए ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स जाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा कि नहीं-नहीं, मैं नस्लवादी नहीं हूं...। जितने भी लोगों का आपने अभी तक साक्षात्कार किया होगा उनमें से मैं सबसे कम नस्लवादी व्यक्ति हूं। यह मैं आपको बता सकता हूं।
 
ट्रंप की नस्लवादी टिप्पणी को लेकर उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा की जा रही आलोचना के संबंध में किए गए सवाल पर उन्होंने (ट्रंप ने) यह प्रतिक्रिया दी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में झुग्गी बस्ती में आग लगी, 21 लोग झुलसे