Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ निर्वस्त्र फोटो शूट

हमें फॉलो करें डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ निर्वस्त्र फोटो शूट
वॉशिंगटन , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (14:19 IST)
अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप का विरोध हर तरफ से हो रहा है। अब 100 से ज्यादा महिलाओं ने ट्रंप की उम्मीदवारी का विरोध करने के लिए निर्वस्त्र होकर फोटो शूट में हिस्सा लिया। दरअसल, इस फोटो शूट का उद्देश्य ट्रंप को व्हाइट हाउस के लिए नाकाबिल बताना था। 
रिपब्लिकन नेशनल कनवेंशन की पूर्वसंध्या पर क्लीवलैंड में सभी लोग इकट्ठा हुए और न्यूयॉर्क के अरबपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अपना विरोध कुछ इस तरीके से दर्ज किया। ट्रंप को शुरुआती दौड़ में जीत हासिल करने के बाद पार्टी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए नामांकित करने जा रही है, हालांकि उनके विचारों को लेकर पार्टी के भीतर और देश भर में काफी विरोध है।
 
प्रसिद्ध फोटोग्राफर स्पेंसर ट्यूनिक ने ट्रंप के खिलाफ इस फोटो शूट का आयोजन किया जिसमें 130 महिलाओं ने हिस्सा लिया। ट्युनिक के मुताबिक ट्रंप 'लूज़र' हैं। इस शूट में से 100 महिलाएं की तस्वीरें 8 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले सार्वजनिक की जाएंगी। ट्यूनिक ने यह शूट क्लीवलैंड में एक निजी प्रोपर्टी पर किया था ताकि पुलिस हस्तक्षेप न कर सके। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इस शहर में सार्वजनिक तौर पर नग्नता गैर कानूनी है।
 
गौरतलब है कि ट्युनिक निर्वस्त्र लोगों की सामूहिक तस्वीरे खींचने के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं और यह उनका पहला राजनीतिक मुद्दे पर किया गया शूट है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं होता कि रिपब्लिकन पार्टी का कोई नेता महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस तरह की भाषा इस्तेमाल कर सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोबाइल चोर बंदर को बंदरिया ने फंसाया...