Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईफोन से होम बटन हटाने के लिए ट्रंप ने Apple पर तंज कसा

हमें फॉलो करें आईफोन से होम बटन हटाने के लिए ट्रंप ने Apple पर तंज कसा
, शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (18:44 IST)
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple प्रमुख टिम कुक पर एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है जिसमें उन्होंने आईफोन होम बटन हटाने पर दु:ख जाहिर किया। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया- 'टिम के लिए : आईफोन पर बटन, स्वाइप से ज्यादा बेहतर था।'
 
ट्रंप ने मार्च 2017 में एंड्रॉयड फोन छोड़कर आईफोन का इस्तेमाल शुरू किया था और उसी साल एप्पल ने अपने शीर्ष मॉडलों से फिजिकल होम बटन को हटा दिया था।
webdunia
सितंबर में एप्पल की ओर से जारी आईफोन 11 की बजाय पूर्व में किया गया यह बदलाव राष्ट्रपति के गुस्से का कारण बना है। यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने इस विशाल कंपनी के डिजाइन पर नापसंदगी जाहिर की है।
 
सितंबर 2013 में आईफोन की स्क्रीन बड़ी नहीं होने को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा था कि सैमसंग उसका (आईफोन का) व्यापार कब्जा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

9 महीने की जेल के बाद मास्को पहुंची रूसी 'एजेंट' मारिया बुटिना