Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप ने रखा रक्षा खर्च में बढ़ोतरी का प्रस्ताव

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रंप ने रखा रक्षा खर्च में बढ़ोतरी का प्रस्ताव
, सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (23:13 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले बजट प्रस्ताव में रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर की बढ़ोतरी करने की बात की है तथा विदेशी मदद और दूसरे गैर सैन्य खर्च में कटौती की बात की है।
एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ने इस बजट प्रस्ताव को 'सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा' बजट करार दिया है, जिसमें राष्ट्रीय रक्षा खर्च में करीब 10 फीसदी के इजाफे की बात शामिल है। अमेरिका का रक्षा खर्च पहले से ही दुनिया में सर्वाधिक है।
 
अधिकारी ने कहा कि इस प्रस्ताव में गैर-रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर की कमी की बात भी की गई है। उसने कहा, अधिकतर संघीय एजेंसियों को भी बजट में कमी का सामना करना होगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलआईसी एजेंट होंगे डिजिटल, मिलेगी 'पीओएस' मशीन