Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किस बात पर डिपार्टमेंट स्टोर पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

हमें फॉलो करें किस बात पर डिपार्टमेंट स्टोर पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप
वॉशिंगटन , गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (17:38 IST)
वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पुत्री के डिजाइन किए हुए कपड़ों की बिक्री नहीं करने पर डिपार्टमेंटल स्टोर श्रृंखला चलाने वाली कंपनी नॉर्डस्ट्रॉम को फटकार लगाई है। जिसके बाद एक बार फिर से ट्रंप परिवार के कारोबार के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का अत्यधिक मोह उजागर हो गया है। 
कंपनी ने बुधवार को इस सार्वजनिक फटकार को व्यापारिक हित के लिए संभावित उलझन बताया, जो पिछले माह ट्रंप के कार्यालय संभालने के बाद शुरू हुई थी, हालांकि बाद में व्हाइट हाउस ने इसका बचाव किया।
 
अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी को संबोधित करने के बाद ट्रंप ने अपने एक ट्वीट के जरिए फुटकर बिक्री करने वाली कंपनी को फटकार लगाई। कंपनी ने पिछले सप्ताह अपनी बिक्री खराब रहने के कारण ट्रंप की पुत्री इवांका के फैशन कपड़ों की बिक्री नहीं करने का निर्णय किया था।
 
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि नॉर्डस्ट्रॉम ने मेरी पुत्री इवांका के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया। उन्होंने लिखा कि वह अच्छी लड़की है... हमेशा मुझे सही बात करने के लिए कहती है। भयानक। 
 
उल्लेखनीय है कि नवंबर में आश्चर्यजनक रूप से राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए बाहर के व्यक्तियों को नौकरी देने के लिए जनरल मोटर्स पर और कथित तौर पर विमानों के लिए संघीय सरकार से ज्यादा कीमत वसूलने के लिए बोइंग समेत अलग-अलग कई कंपनियों को आड़े हाथों ले चुके हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए आईसीसी मॉडल में भारत को 19 करोड़ डॉलर का नुकसान