Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ ट्रंप फिर हुए सख्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trump
, गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (19:08 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि देश को इस्लामी आतंकवाद से वास्तविक खतरा है और देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका और इसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने बुधवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम आईएसआईएस और कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के वास्तविक खतरे का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति देश और इसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के ऐसा कदम उठाने का कारण यह है कि हमें निश्चित रूप से सतर्क बने रहना चाहिए। हम अपनी सुरक्षा से लापरवाही नहीं कर सकते। हमें औसत से आगे रहना होगा। 
 
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आज हम आसन्न खतरे का सामना नहीं कर सकते। हम यह भी नहीं जानते कि अगला खतरा कब आएगा? यह अगले हफ्ते होगा? अगले महीने होगा? अगले साल होगा? लेकिन राष्ट्रपति चाहते हैं कि हम औसत से आगे बढ़ें और हमें क्या करना चाहिए, इस बारे में हम सिर्फ बात नहीं कर रहे हैं बल्कि ऐसा नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। 
 
स्पाइसर ने बताया कि टम्पा में सेंटकॉम मुख्यालय की हालिया यात्रा के दौरान ट्रंप को इस खतरे के सभी पहलुओं की पूर्ण जानकारी दी गई कि अमेरिका दुनियाभर से इस तरह के खतरों और ऐसे इरादों का सामना कर रहा है। बहरहाल, मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड को आतंकवादी संगठन के तौर पर नामित करने के ट्रंप प्रशासन के कदम की रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल से प्रेस सचिव बचते दिखे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त सिद्धू को पसंद है भारत की हर चीज