Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विरोध प्रदर्शनों पर ट्रंप ने कहा, लंदन में मेरा आना रास नहीं आ रहा

हमें फॉलो करें विरोध प्रदर्शनों पर ट्रंप ने कहा, लंदन में मेरा आना रास नहीं आ रहा
, शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (16:01 IST)
ब्लेनहेम पैलेस (ब्रिटेन)। नाटो की शिखर वार्ता में विवादों को जन्म देने के बाद इंग्लैंड पहुंचने पर भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रुख पर कायम हैं। ट्रंप ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों के कारण उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका यहां आना कई लोगों को रास नहीं आ रहा है।


ट्रंप ने एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री टेरीजा मे की निंदा की और शहर में हुए हमलों का दोषी लंदन के मेयर को ठहराया। साथ ही कहा कि आव्रजकों के कारण यूरोप अपनी संस्कृति खो रहा है। ‘दी सन’ अखबार के साथ साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों के कारण उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका यहां आना कई लोगों को रास नहीं आ रहा है।

गौरतलब है कि संसद पर आज एक ऐसे गुब्बारे को लहराए जाने की योजना भी थी, जिसमें ट्रंप को डायपर पहने एक नाराज बच्चे के रूप में दिखाया गया हो। ट्रंप ने ब्रसेल्स के लिए निकलने से पहले यह साक्षात्कार दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिया बोर्ड ने कहा, अयोध्या में राम जन्मे थे, वहां राम मंदिर ही बनेगा