Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्रकारों से मिले ट्रंप, कहा- बेईमान और धूर्त

हमें फॉलो करें पत्रकारों से मिले ट्रंप, कहा- बेईमान और धूर्त
वाशिंगटन , मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (11:40 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के शीर्ष अधिकारियों एवं पत्रकारों को एक निजी बैठक के लिए बुलाया और इस दौरान उन पर हमला बोलते हुए उन्हें बेईमान और धूर्त झूठे कहा है।
 
द वाशिंगटन पोस्ट ने बैठक में हिस्सा लेने वालों के हवाले से कहा, 'चुनाव के बाद संबंध बेहतर बनाने के लिए सदभावनापूर्ण रुख अपनाने के बजाय ट्रंप आक्रामक थे।'
 
'द वाशिंगटन पोस्ट' ने कहा कि उन्होंने सम्मेलन के दौरान मेज के चारों ओर बैठे समूह से शांत लहजे में कहा कि वे लोग अपने दर्शकों को निष्पक्ष और सटीक कवरेज देने में विफल रहे हैं। ट्रंप ने उन लोगों से कहा कि वे उन्हें (ट्रंप को) और उनके द्वारा लाखों अमेरिकियों से की गई अपीलों को समझने में विफल रहे हैं।
 
अखबार के अनुसार, 70 वर्षीय ट्रंप ने सोमवार को न्यूयार्क में टीवी पत्रकारों और अधिकारियों की बैठक में कवरेज को बयां करने के लिए पक्षपाती और बेईमान शब्द का प्रयोग बार-बार किया।
 
बैठक में मौजूद चर्चित खबर प्रस्तोताओं में एबीसी न्यूज के प्रस्तोता जॉर्ज स्टीफनोपोलस एवं डेविड मुइर, सीएनएन के वूल्फ ब्ल्ट्जिर एवं एरिन बर्नेट और एबीसी की संवाददाता मार्था राडात्ज थे। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भावुक हुए मोदी, कहा- नोटबंदी को लक्ष्यभेदी हमला न बोले...