Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक टीवी का दावा पाकिस्तान में पैदा हुए थे डोनाल्ड ट्रंप

हमें फॉलो करें पाक टीवी का दावा पाकिस्तान में पैदा हुए थे डोनाल्ड ट्रंप
, मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (15:32 IST)
इस्लामाबाद। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद इस्लामी आधिपत्यवादियों की हताशा का क्या कहा जाए कि ट्रंप को ओवल ऑफिस से दूर रखने के लिए वे उन्हें पाकिस्तानी बताने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इसराइल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक पाकिस्तानी टीवी नेटवर्क ने दावा किया है कि वास्तव में ट्रंप का जन्म पाकिस्तान में हुआ था।
उर्दू भाषा के नियो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि ' आप विश्वास करें या नहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। 8 नवंबर को ट्रंप की जीत के बाद पोस्ट की गई वीडियो पोस्ट में ट्रंप के बचपन की तस्वीर को भी दिखाया गया है। यह रिपोर्ट ओबामा के बारे में जारी की गई रिपोर्ट से अलग है और यह पूरी तरह से सोशल मीडिया की उपज है। इस रिपोर्ट में ट्रंप के जन्म स्थान, समय आदि के बारे में भी जानकारी दी गई है। 
 
नियो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि ' ट्रंप का जन्म दाउद इब्राहिम खान के तौर पर हुआ था।' वर्ष 1954 में जन्मे ट्रंप का बचपन तालिबान के कब्जे वाले वजीरिस्तान में हुआ था। उनके माता-पिता की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी और इसके बाद ब्रिटिश भारतीय सेना के एक अधिकारी ने लंदन में पाला। बाद में, उन्हें ट्रंप परिवार ने गोद ले लिया और उन्हें अमेरिका ले जाया गया।
 
इस कहानी के समर्थन में बहुत से ट्वीट्स और कथित तौर पर बच्चे ट्रंप की तस्वीर भी दी गई है। इस तस्वीर में बच्चे को परम्परागत पाकिस्तानी ड्रेस में दिखाया गया है। अगर यह सिद्ध होता है कि ट्रंप का जन्म पाकिस्तान में हुआ था तो उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति पद के अयोग्य भी ठहराया जा सकता है लेकिन यह किसी मनगढंत से ज्यादा नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्ड ट्रंप की जीत का यूरोप में असर होगा?