Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी, FBI और सीक्रेट सर्विस का अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trump receives death threats on social media

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 27 जनवरी 2025 (09:50 IST)
फ्लोरिडा के शैनन एटकिंस को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी FBI की तरफ से मिली सूचना के आधार पर की गई। 46 वर्षीय एटकिंस ने सोशल मीडिया पर कई धमकी भरे पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाया था।

द सन यूएस की रिपोर्ट के मुताबिक शैनन एटकिंस के फेसबुक अपडेट में ट्रंप के शपथग्रहण से एक दिन पहले एक पोस्ट में लिखा था, "अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक गोली चलाने की जरूरत है" पुलिस ने कहा कि यह पोस्ट एटकिंस की गिरफ्तारी का प्रमुख कारण बनी। शुक्रवार रात को उसे फ्लोरिडा के पाम बीच के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से कोकीन के तीन बैग भी मिले।

FBI और सीक्रेट सर्विस का अलर्ट : बता दें कि पिछले साल ट्रंप पर हुमला हुआ था, ऐसे में FBI और सीक्रेट सर्विस के लिए संवेदनशील यह चुनौती है। इसके चलते FBI और सीक्रेट सर्विस ट्रंप की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं। शैनन एटकिंस ने सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट को लेकर दावा किया कि वह मजाक कर रहा था, लेकिन वेस्ट पाम बीच के पुलिस प्रमुख टोनी अराउजो ने कहा, "यह कोई मजाक नहीं है। आज के माहौल में ऐसी बातें कहना खतरनाक हो सकता है" पुलिस ने उसके कई अन्य सोशल मीडिया पोस्ट भी पेश किए, जिसमें एक पोस्ट में लिखा था, "इतिहास खुद को दोहराता है। हमारे यहां सालों से कोई हत्या नहीं हुई है" शैनन एटकिंस पर ड्रग रखने का आरोप है। 
 
इसके अलावा उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह आरोप दूसरी डिग्री का अपराध माना जा रहा है। अब यह सीक्रेट सर्विस तय करेगी कि एटकिंस पर संघीय आरोप लगाए जाएंगे या नहीं। इस घटना से यह साफ हो गया है कि सोशल मीडिया पर हिंसक या धमकी भरे पोस्ट को हल्के में नहीं लिया जा सकता। डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर FBI और सीक्रेट सर्विस लगातार चौकन्नी है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह देखना बाकी है कि एटकिंस के खिलाफ आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और क्या उसे संघीय अदालत में पेश किया जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्यों जरूरी है भारत में समान नागरिक संहिता? । Uniform Civil Code