Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन को दंडित करेगा अमेरिका, ट्रंप ने किए विधेयक पर हस्ताक्षर

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन को दंडित करेगा अमेरिका, ट्रंप ने किए विधेयक पर हस्ताक्षर
, गुरुवार, 18 जून 2020 (11:23 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को उइगर और अन्य जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ चलाए उसके अभियान के लिए दंडित करने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं।

विधेयक में पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में उइगरों और अन्य जातीय समूह के लोगों की बड़े पैमाने पर निगरानी और उन्हें हिरासत में लेने वाले चीन के अधिकारियों पर प्रतिबंध की बात भी शामिल है।

चीन में एक लाख से अधिक लोगों को बदतर हालात में शिविरों में हिरासत में रखने के खिलाफ और उसे दंडित करने के लिए किसी भी देश द्वारा उठाया गया यह एक बड़ा कदम है।

अमेरिका के इस कदम के बाद चीन के साथ पहले से खराब चल रहे उसके संबंधों के और तनावपूर्ण होने की आशंका है। कांग्रेस ने विधेयक पारित कर दिया और बुधवार को ट्रंप ने भी इस पर हस्ताक्षर कर दिए।

ट्रंप ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 2020 उइगर मानवाधिकार नीति अधिनियम मानवाधिकारों के उल्लंघन के अपराधियों को जवाबदेह ठहराएगा।
उइगरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे वकील नुरी टर्केल ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, यह अमेरिका और उइगर लोगों के लिए एक महान दिन है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में 1 दिन में Covid 19 के 12,881 नए मामले, 334 और लोगों की मौत