Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- देश में किसी भी घटना के लिए जज जिम्मेदार होगा

हमें फॉलो करें डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- देश में किसी भी घटना के लिए जज जिम्मेदार होगा
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (08:18 IST)
वाशिंगटन। वीजा प्रतिबंध मामले में याचिका खारिज होने से बौखलाए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर देश में किसी तरह की कोई घटना होती है तो इसके लिए जज और कोर्ट प्रणाली जिम्मेदार होगा।
सैन फ्रांसिस्को की अदालत ने रविवार को सिएटल की जिला अदालत के उस फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था जिसमें निचली अदालत ने वाशिंगटन राज्य की अर्जी पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर लगे वीजा प्रतिबंध के ट्रंप के शासकीय आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी थी।
 
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'प्रतिबंध को रोकने वाली अदालतें अमेरिकी सीमाओं को सुरक्षित करने में बाधा पहुंचा रही हैं। जज ने ऐसे फैसले देकर देश को संकट में डाल दिया है और अगर कुछ होता है तो इसके लिए जज और कोर्ट सिस्टम को दोषी ठहराया जाएगा।'
 
राष्ट्रपति ट्रंप ने सीमा सुरक्षा अधिकारियों से अमेरिका में प्रवेश होने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है। न्याय विभाग के पास सोमवार दोपहर तक इस मामले में अपना पक्ष रखने का समय है। न्याय विभाग की याचिका खारिज होने के बाद शरणार्थियों के अमेरिका आने का रास्ता खुल गया है और अब वह आज से अमेरिका आ सकेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब राहुल गांधी की सभा में लगे 'मोदी मुर्दाबाद' के नारे...