Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रंप के मुस्लिम विरोधी ट्वीट पर बवाल, व्हाइट हाउस ने इस तरह किया बचाव...

हमें फॉलो करें ट्रंप के मुस्लिम विरोधी ट्वीट पर बवाल, व्हाइट हाउस ने इस तरह किया बचाव...
वाशिंगटन , गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (09:27 IST)
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा धुर-दक्षिणपंथी ब्रिटिश अकाउंट पर डाले गए मुस्लिम विरोधी वीडियो को री-ट्वीट करने पर बवाल मच गया। व्हाइट हाउस ने ट्रंप का बचाव करते हुए दलील दी कि ट्रंप लंबे समय से राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठा रहे हैं।
 
ब्रिटेन फर्स्ट नाम के एक समूह के ट्वीटर हैंडल से मुसलमान विरोधी वीडियो को ट्रंप ने बुधवार को री-ट्वीट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत हंगामा हुआ। ब्रिटिश फर्स्ट समूह का गठन 2011 में धुर दक्षिणपंथी ब्रिटिश नेशनल पार्टी ने किया था।
 
व्हाइट हाउस में प्रधान प्रेस उपसचिव राज शाह ने कहा कि राष्ट्रपति इन सुरक्षा मुद्दों पर वर्षों से बात कर रहे हैं, वह चुनाव प्रचार अभियान से लेकर व्हाइट हाउस आने तक इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। उन्होंने कल भी इसके बारे में बात की। वह इस संबंध में टि्वटर पर बात करना जारी रखेंगे, वह इनके संबंध में भाषणों में बोलेंगे, वह इस पर अपनी नीतियों में भी बोलेंगे।
 
शाह राष्ट्रपति के साथ मिजूरी के सेंट लुईस जा रहे हैं जहां ट्रंप मध्यम वर्ग और औद्यौगिक तबके के लिए कर राहत की घोषणा करते हुए महत्वपूर्ण भाषण देने वाले हैं।
 
शाह ने रेखांकित किया कि रक्षा और सुरक्षा ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि देखिये, फिलहाल हम आव्रजन नीति पर मतभेदों के कारण सरकारी कानूनों को पारित करने में आने वाली समस्याओं पर विचार कर रहे हैं। डेमोक्रेट्स की प्राथमिकता क्षमा है। हमारी प्राथमिकता रक्षा और सुरक्षा है। डाऊनिंग स्ट्रीट ने भी राष्ट्रपति के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि विवादित वीडियो को री-ट्वीट करना गलत है।
 
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा ट्वीट की आलोचना किए जाने पर शाह ने कहा कि राष्ट्रपति ब्रिटेन के लोगों और प्रधानमंत्री थेरेसा मे का बहुत ज्यादा सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के लोगों की रक्षा और सुरक्षा का ख्याल रखेंगे। हम सख्त नीतियों की बात कर रहे हैं ताकि अमेरिका आने वाले व्यक्ति से जनता की सुरक्षा को या फिर आतंकवाद जैसा किसी प्रकार का कोई खतरा ना हो।
 
डाऊनिंग स्ट्रीट की आलोचना के बाद ट्रंप ने फिर से ट्वीट किया है, 'थेरेसा @थेरेसामे मुझ पर ध्यान ना दें, विनाशकारी कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद पर ध्यान दें जो ब्रिटेन में पनप रहा है। हम बिल्कुल ठीक-ठाक हैं।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एग्जिट पोल : उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में चला योगी का जादू, 16 में से 15 पर भाजपा