Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप ने कबूली बिस्तर पर रहते हुए ट्वीट करने की बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रंप ने कबूली बिस्तर पर रहते हुए ट्वीट करने की बात
, सोमवार, 29 जनवरी 2018 (21:10 IST)
दावोस/लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतत: यह खुलासा किया है कि व्यस्त कार्यक्रम और उनके बारे में ‘फर्जी खबरों’ से खुद का बचाव करने की जरूरत के कारण कभी-कभी वह बिस्तर पर लेटने के बावजूद ट्वीट कर देते है।


ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच से ब्रिटेन के आईटीवी से कहा कि वह आमतौर पर दिन में सरकार का कामकाज संभालने से पहले नाश्ते पर या लंच के समय ट्वीट करते है। लगभग दो दशकों में दावोस में डब्ल्यूईएफ की बैठक में भाग लेने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया एप के इस्तेमाल पर कहा, ‘मैं इसे संचार का एक आधुनिक दिन कहता हूं, ठीक है?’

ट्रंप ने कल प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा, ‘यदि मैं ऐसा नहीं कर पाता तो मैं अपने आप को बचाने में समक्ष नहीं हो पाता क्योंकि मुझे बहुत सी फर्जी खबरें मिलती है।’ उन्होंने कहा, ‘शायद मैं बिस्तर पर, शायद कभी कभी नाश्ते और लंच पर ट्वीट करता हूं।’

उन्होंने यह भी बताया कि केवल वह ही अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करने वाले नहीं है। ट्रंप ने कहा,‘सामान्यत: सुबह के दौरान मैं ऐसा कर सकता हूं, इसके बाद दिन में मैं व्यस्त रहता हूं। मैं कभी कभी अपने लोगों को कुछ चीजें लिखवा देता हूं।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'पद्मावत' अमेरिका में हाउसफुल, मलेशिया में प्रतिबंधित