वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें रूसी जांचकर्ताओं को अमेरिकी नागरिकों से पूछताछ करने की अनुमति देने की मांग की गई है। इस प्रस्ताव में मॉस्को में पूर्व अमेरिकी राजदूत माइकल मैकफॉल से भी पूछताछ करने की मांग की गई है।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। श्रीमती सैंडर्स ने कहा, यह राष्ट्रपति पुतिन द्वारा ईमानदारी से प्रस्तुत किया गया एक प्रस्ताव है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप इससे असहमत हैं।
सैंडर्स ने कहा, हम आशा करते हैं कि राष्ट्रपति पुतिन के पास पहचान किए गए ऐसे 12 रूसी नागरिक होंगे जो अपनी निर्दोषता अथवा अपराध साबित करने के लिए अमेरिका आएंगे।
पुतिन ने सोमवार को फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में ट्रंप के साथ हुई शिखर वार्ता के बाद अपने एक बयान में कहा था कि वह अमेरिकी न्याय विभाग के जांचकर्ताओं को वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित हस्तक्षेप के आरोपों का सामना कर रहे 12 रूसी नागरिकों से पूछताछ करने की अनुमति दे सकते हैं, यदि रूसी जांचकर्ताओं को भी अमेरिकी नागरिकों से पूछताछ करने की अनुमति दी जाए। (वार्ता)