Trump Tariff : डोनाल्ड ट्रंप फिर भारत पर भड़के, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी, कहा- रूस से तेल खरीदकर कमाता है भारी मुनाफा
वॉशिंगटन , सोमवार, 4 अगस्त 2025 (21:16 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर भड़के हुए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया था। इस ऐलान के साथ ही उन्होंने दावा किया था कि रूस की तरह भारत की अर्थव्यवस्था भी डेड हो चुकी है। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर धमकी दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ना केवल रूस से तेल खरीदता है, फिर उसे खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है। उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रुस के हाथों कितने लोग मर रहे हैं, इसलिए मैं उन पर ज़्यादा टैरिफ लगाऊंगा।
ALSO READ: चीन गुरु हैं राहुल गांधी, भारत को कमजोर करने की खाई कसम, किसने लगाया यह आरोप
क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह भारत पर अमेरिकी आयात शुल्क को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएंगे। ट्रंप ने भारत पर भारी मात्रा में रूस से तेल खरीदने और उसे बड़े मुनाफे पर बेचने का आरोप लगाया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत रूस से भारी मात्रा में तेल सिर्फ खरीद ही नहीं रहा है, बल्कि उस तेल के बड़े हिस्से को खुले बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा भी कमा रहा है।"
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा,"उन्हें (भारत को) इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूस की युद्ध मशीन कितने लोगों की जान ले रही है। इसी वजह से मैं भारत से अमेरिका को दिए जाने वाले शुल्क को काफी बढ़ाने जा रहा हूं।" ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने के साथ ही रूस से तेल एवं गैस खरीदने पर जुर्माना लगाने की भी घोषणा की थी।
पिछले सप्ताह ट्रंप ने भारत और रूस के रिश्तों को लेकर तीखा हमला भी बोला था और कहा था कि दोनों देश अपनी 'मृत अर्थव्यवस्थाओं' को साथ में गर्त में ले जा सकते हैं। ट्रंप के हमले के जवाब में भारत ने कहा था कि वह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma
अगला लेख