Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन में कम हुई ‘गधों’ की संख्‍या तो पाकिस्‍तान ने लगाई गधे पैदा करने की 'फैक्ट्री', आखि‍र क्‍या करेगा चीन गधों के साथ?

हमें फॉलो करें चीन में कम हुई ‘गधों’ की संख्‍या तो पाकिस्‍तान ने लगाई गधे पैदा करने की 'फैक्ट्री', आखि‍र क्‍या करेगा चीन गधों के साथ?
, रविवार, 29 अगस्त 2021 (13:09 IST)
इस्लामाबाद, कोई यह कहे कि वो गधों के प्रजनन की फैक्‍ट्री लगाएगा तो सुनकर कैसा लगेगा, लेकिन पाकिस्‍तान ऐसा कर रहा है। पाकिस्‍तान वैसे चीन की हर जरूरत का पूरा करता रहा है, अब वो चीन के लिए गधों की मांग को भी पूरा करेगा।

पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने इस आइडिया पर अमल किया है। सरकार एक योजना लेकर आई है और ओकारा शहर में गधों का पहला 'ब्रीडिंग फार्म' स्थापित किया है।

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पंजाब सरकार गधों की कुछ बेहतरीन नस्लों को पालने की योजना बना रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और अन्य देशों में गधों की मांग बढ़ रही है, इसीलिए यह फार्म स्थापित किया गया है। पंजाब सरकार इन देशों को गधों का निर्यात करना चाहती है। ब्रीडर्स ने फार्म में अपना काम शुरू कर दिया है। चीन अपने देश में गधों की घरेलू मांग को पूरा करने में असमर्थ है जबकि उसे दुनिया में गधों के सबसे बड़े प्रजनकों में से एक के रूप में जाना जाता है। अब सवाल यह कि चीन इतनी बड़ी संख्या में गंधों के साथ क्या करता है?
कई लोगों का मानना है कि चीनी गधों का मांस खाते हैं इसलिए इनकी मांग चीन में ज्यादा है। 2019 में आई गार्जियन की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन पारंपरिक चिकित्सा में गधों की खाल के इस्तेमाल के लिए इन पशुओं को मार रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया था कि 2019 से अगले पांच सालों में दुनिया के आधे गधों का सफाया हो जाएगा। चीन को एक साल में 4.8 मिलियन गधों की जरूरत होती है ताकि वह जिलेटिन आधारित पारंपरिक दवा की मांग को पूरा कर सके, जिसे इजियाओ कहा जाता है।

इस गति से दुनिया के 44 मिलियन गधों की आबादी अगले पांच सालों के भीतर आधी हो जाएगी। 1992 के बाद से चीन में गधों की आबादी में 76 फीसदी की गिरावट आई है। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश चैरिटी Donkey Sanctuary ने गधों की घटती आबादी को रोकने के लिए फार्म का समर्थन किया है क्योंकि यह जानवर प्रजनन में बहुत धीमा है।
  • पाकिस्तान में निर्यात के लिए स्थापित किया गया गधों का पहला ब्रीडिंग फार्म
  • नई नस्ल के गधों को पैदाकर चीन को निर्यात करना चाहती है पाक सरकार
  • चीन को हर साल चिकित्सा के लिए होती है करीब 50 लाख गधों की जरूरत

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs ENG : रवींद्र जडेजा को अस्‍पताल ले जाया गया, घुटने में लगी चोट