Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नशे में धुत्त ससुर ने अपनी बहू को किया जबरन किस

Advertiesment
हमें फॉलो करें नशे में धुत्त ससुर ने अपनी बहू को किया जबरन किस
, बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (18:10 IST)
पेइचिंग। चीन में एक ससुर ने शराब पीने के बाद अपनी ही बहू के साथ शर्मनाक हरकत कर डाली। पूर्वी चीन के जियांगसू प्रांत के एक होटल में शादी के रिसेप्शन के दौरान एक शख्स ने काफी शराब पी रखी थी। शराब के नशे में ही वह अपनी नई नवेली बहू को किस करने लगा। 
 
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, जियांगसू शहर में हुई इस घटना के बाद वहां हंगामा हो गया और वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरी घटना का विडियो बना दिया। इस घटना के बाद दूल्हा और जो मौजूद रिश्तेदार थे, वे सन्न रह गए। 
 
बाद में, चीन के एक स्थानीय मीडिया से बात करते हुए परिवार के एक सदस्य ने बिना पहचान जाहिर किए बताया कि इस घटना के बाद दोनों ही परिवार के लोग असमंजस की हालत में थे। हालांकि ऑनलाइन साइट पर विडियो देखने के बाद दूल्हे का कहना था कि उसके पिता ने अपने खराब व्यवहार के लिए दुख जताया है और माफी मांगी है। 
 
वीचैट और चीन के कुछ सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह भी है कि होश में आने के बाद अपनी बहू के साथ की शर्मनाक हरकत के लिए शख्स ने दुख जताया और आत्महत्या कर ली। हालांकि, आत्महत्या की बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है। 
 
आठ मिनट के वायरल विडियो क्लिप में चीन के पारंपरिक परिधान में सजी दुल्हन को स्टेज पर लाया गया। इसके बाद आरोपी ससुर अपना होश खो बैठा और वह दुल्हन को बांहों में पकड़कर जबरन किस करने लगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी की खुशी में फायरिंग, दूल्हे की मौत