मनीला। दक्षिणी फिलीपीन में मंगलवार सुबह 6.0 तीव्रता वाले भयानक भूकंप से दर्जनों घर तबाह हो गए और दहशत के चलते लोग घर छोड़कर सड़कों पर आ गए।
अधिकारियों ने बताया कि हालांकि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मनीला के लगभग 800 किलोमीटर दक्षिण में स्थित लनाओ डेल सुर में बिजली गुल हो गई और पानी के पाइप टूट गए।
आपदा राहत अधिकारियों ने बताया कि यह भूकंप सुबह 5 बजकर 21 मिनट पर आया जिससे घरों में सो रहे लोग अपने बिस्तरों से गिर पड़े और डर के चलते सड़कों पर आ गए। प्रांतीय आपदा बचाव अधिकारी फ्रांसिस गार्सिया ने एबीएस-सीबीएन टेलीविजन से कहा कि लोग इस आपदा के कारण भयभीत हो गए और घरों से बाहर आकर सड़कों पर खड़े हो गए। गार्सिया ने बताया कि एक अस्पताल के लोगों को एहतियात के तौर पर बाहर निकाल लिया गया।
राज्य के भूकंप विज्ञान कार्यालय ने बताया कि फिलीपीन के प्रमुख शहरी केन्द्रों दावोस और कागायन डे ऑरो सहित 16 अन्य शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसने कहा कि भूकंप से एक राजमार्ग पर दरार आ गई, जबकि लकड़ी के घर, एक राष्ट्रीय हाईस्कूल तथा एक मस्जिद मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
उल्लेखनीय है कि इससे कुछ दिन पहले तिहरे भूकंप से पर्यटक शहर माबिनी में अनेक इमारतें ढह गई थीं। (भाषा)