Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इक्वाडोर में भूकंप का जोरदार झटका, तीव्रता 6.2

हमें फॉलो करें इक्वाडोर में भूकंप का जोरदार झटका, तीव्रता 6.2
, शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (13:08 IST)
क्विटो। अमेरिकी भगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि इक्वाडोर में गुरुवार की रात भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है।


सर्वेक्षण ने कहा है कि स्थानीय समयानुसार, रात नौ बजकर 12 मिनट पर भूकंप का यह झटका धरातल से 93.5 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया। टि्वटर इस्तेमालकर्ताओं के अनुसार, भूकंप का यह झटका कई प्रांतों में महसूस किया गया, लेकिन इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय अधिकारियों ने भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी है। इससे पहले 16 अप्रैल 2016 को इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 673 लोग मारे गए थे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद पर अमेरिका को अंगूठा दिखाया