जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ बरात में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मौसम एवं भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारी मोहम्मद फादिला ने बताया कि भारतीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई।
भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्वी मानोकवारी में सतह से 26 किलोमीटर नीचे था। उन्होंने बताया कि अब तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
भूकंप के झटकों के कारण लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके लगभग पांच मिनट तक महसूस किए गए।