earthquake news in hindi : नेपाल चीन सीमा पर मंगलवार सुबह 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप से हड़कंप मच गया। भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार, बंगाल, सिक्किम और असम तक धरती डोली। तेज भूकंप के बाद दशहत में लोग घरों से बाहर निकल आए। तिब्बत में भूकंप से 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 38 घायल हुए हैं।
नेपाल राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अनुसार, देश की भूकंप निगरानी एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह छह बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र चीन का डिंगी था। भूकंप का असर पड़ोसी जिलों काभ्रेपलान्चोक और धाडिंग जिलों में भी महसूस किया गया। काठमांडू में भूकंप के झटकों के कारण घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार सुबह तिब्बत क्षेत्र के जिजांग में भूकंप आया। यहां सुबह 6:30 बजे 7.1 तीव्रता के साथ 10 किमी गहराई पर भूकंप आया। इसके बाद 7:02 बजे 4.7 तीव्रता, 07:07 बजे 4.9 तीव्रता और 7:13 बजे 5 तीव्रता का भूकंप आया। लगातार भूकंप के झटकों से लोग घरों े से निकलकर खुले स्थानों की ओर चले गए।
भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
इससे पहले 21 दिसंबर को भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई थी।
edited by : Nrapendra Gupta