बेरुत। रूस के लड़ाकू विमानों ने पूर्वी सीरिया में हवाई हमले किए जिसमें 9 बच्चों समेत कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने रविवार को बताया कि डेर अल जोर शहर के समीप खशम में शनिवार को कई हवाई हमले किए गए। इसके अलावा पिछले 48 घंटों में 2 अन्य शहरों में भी हवाई हमले किए गए जिसमें कई लोग मारे गए हैं।
रूसी लड़ाकू विमानों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का गढ़ माना जाने वाला डेर अल जोर प्रांत में हवाई हमले किए। यहां पर सरकार समर्थक सेना तथा आईएस के बीच संघर्ष रहता है।
उन्होंने बताया कि आईएस ने रक्का में पिछले 2 दिनों में कई हवाई हमले किए जिसमें कम से कम 44 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए हैं। (वार्ता)