Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खास किस्म की मछली से हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का इलाज

हमें फॉलो करें खास किस्म की मछली से हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का इलाज
, गुरुवार, 16 मई 2019 (23:28 IST)
वॉशिंगटन। एक नए शोध में पता चला है कि ऐसी मछलियां जिनमें जबड़े नहीं होते में, उनमें एक प्रकार का रसायन पाया जाता है जिसके जरिए ब्रेन ट्यूमर में कैंसर रोधी दवाएं सीधे तौर पर पहुंचाई जा सकती हैं।
 
यह शोध साइंस एडवांसेज’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। शोध में पाया गया कि परजीवी ‘सी लैम्प्रे’ के प्रतिरोधक तंत्र में पाए जाने वाले अणुओं को अन्य उपचारों  के साथ मिलाया जा सकता है और इससे अन्य प्रकार के विकार जैसे ‘मल्टीपिल क्लिरोसिस’‘अल्जाइमर’ तथा ‘आघात’ का उपचार किया जा सकता है।
 
अमेरिका के मैडिसन-विस्कोन्सिन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एरिक शूस्ता कहते हैं कि हमारा मानना है कई स्थितियों में इसे मूल प्रौद्योगिकी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
शोधकर्ताओं का कहना है कि जब दवाओं को इंजेक्शन के जरिए दिया जाता है तो अनेक दवाएं मस्तिष्क के लक्षित हिस्से तक पहुंच नहीं पाती क्योंकि रक्त-मस्तिष्क अवरोधक बड़े अणुओं को जाने से रोकते हैं।
 
शोधकर्ताओं का कहना है कि ब्रेन कैंसर, मस्तिष्काघात, ट्रॉमा जैसी स्थितियों में ये अवरोधक रोग वाले क्षेत्र में छिद्रयुक्त हो जाते हैं।
 
अध्ययन से पता चलता है कि छिद्रयुक्त अवरोध वहां से प्रवेश का बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराते हैं। यहां से अणु मस्तिष्क में जाकर दवा को सटीक स्थान पर पहुंचा सकते हैं।
 
एक अन्य शोधकर्ता बेन उमलॉफ का कहना है कि यह दवाइयों को सटीक स्थान पर पहुंचाने का एक तरीका हो सकता है, जो सामान्यतया मस्तिष्क में ठीक प्रकार से पहुंच नहीं पाती।
 
उनका कहना है, अनेक बीमारियां ऐसी हैं जो रक्त-मस्तिष्क अवरोधक को बाधित करते हैं और हम उन अणुओं में दवा मिलाकर अनेक उपचार दे सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन की कंपनी हुवावे को अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट, बताया राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा