Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आया 18209 अरब का बिजली बिल, उड़े महिला के होश...

Advertiesment
हमें फॉलो करें आया 18209 अरब का बिजली बिल, उड़े महिला के होश...
वॉशिंगटन , गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (08:31 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में एक महिला 284 अरब अमेरिकी डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 18209 अरब रुपए) का बिजली बिल देखकर स्तब्ध रह गई। 
 
‘सीबीएस न्यूज’ की खबर के मुताबिक, पेन्सिलवेनिया के एरी की रहने वाली मैरी होरोमंस्की ने कहा कि बिल के अनुसार उन्हें नवंबर, 2018 तक पूरी राशि का भुगतान करना है।
 
महिला ने ‘एरी टाइम्स न्यूज’ को बताया कि बिल देखकर मेरी आंखें फटी रही गईं। उन्होंने कहा कि हमने क्रिसमस लाइट लगाए थे और मुझे लगा कि हमने उन्हें गलत तरीके से लगाया था।

हालांकि, बिजली सेवा प्रदाता ने बाद में कहा कि असल में बिल 284.46 अमेरिकी डॉलर का था। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह गलती कैसे हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईएसआई का खुलासा, ओसामा ने रची थी बेनजीर की हत्या की साजिश