बगदाद। इंजन में आई समस्या के कारण 230 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली जाने वाले इराकी एयरवेज के विमान की कुवैत में आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
एयरवेज कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि रविवार को 230 यात्रियों के साथ नई दिल्ली जा रहे बोइंग 767 विमान के दो इंजनों में से एक ने काम करना बंद कर दिया था इसलिए एहतियातन इसे कुवैत में उतारा गया।
कंपनी ने कहा कि यात्री अपने आगे के सफर को पूरा कर सके इसलिए एयरबस ए321 विमान को कुवैत भेजने की योजना बनाई है। (वार्ता)