Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उड़ते विमान के कॉकपिट में लगी आग, पायलेट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cargo plane
, गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (09:45 IST)
कुआलालम्पुर। लक्जमबर्ग के कारगोलक्स एयरलाइंस इंटरनेशनल कार्गो विमान में आग और धुआं निकलते दिखाई देने के बाद बुधवार देर रात मलेशिया के कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।


कारगोलक्स कंपनी ने पुष्टि की कि मलेशिया के कुआलालम्पुर से चीन के झेंगझोऊ के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद उड़ान संख्या सीवी7303 की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। कंपनी ने कहा, चालक दल के विमान के कॉकपिट में आग और धुआं निकलने की सूचना देने के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया।

इस अभियान में शामिल चालक दल ने वापस कुआलालम्पुर लौटने का फैसला लिया, जहां विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। राहत एवं बचाव दल को सतर्क रखा गया था और हवाई पट्टी को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबा राम रहीम को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाई जाएगी सजा