पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों ने कहा है कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीरिया में सेनाएं बनाए रखने के लिए मना लिया है।
मैक्रों ने कहा कि सीरिया पर संयुक्त हवाई हमलों से पहले ट्रंप से फोन पर बातचीत में उन्होंने उनको सीरिया में बने रहने के लिए मना लिया तथा हमने उन्हें वहां बने रहने के लिए मना लिया।
बीडब्ल्यूएम टीवी, आरएमसी रेडियो और मीडियापार्ट ऑनलाइन न्यूज पर प्रसारित और प्रकाशित मैक्रों के साक्षात्कार में सीरिया पर संयुक्त हवाई हमलों में फ्रांस के शामिल होने पर अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि हम इस रूपरेखा में कार्रवाई करने के लिए पूर्ण अंतरराष्ट्रीय वैधता रखते हैं। मैक्रों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 3 सदस्य देशों ने सीरिया में हस्तक्षेप किया है। (वार्ता)