अफगानिस्तान में पूर्व IT मंत्री सैयद अहमद शाह जर्मनी के लिपजिंग शहर में रह रहे हैं और पिज्जा डिलीवरी का काम कर रहे हैं।
समाचार चैनल अलजजीरा के अनुसार, राष्ट्रपति अब्दुल गनी से मतभेद के बाद सैयद ने पिछले साल ही सूचना मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के कुछ समय बाद ही वे देश छोड़कर जर्मनी चले आए।
शुरुआत में सब अच्छे से चलता रहा, लेकिन पैसे की कमी होने के बाद उन्होंने पिज्जी डिलीवरी बॉय बनना तय किया। उनका कहना है कि डिलीवरी का काम करने में कोई शर्म की बात नहीं है। एक न्यूज एजेंसी से चर्चा में उन्होंने कहा कि वे जर्मनी सीखने के लिए पिज्जा बेंचने का काम कर रहे हैं।
सैयद ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में MSc किया है। साथ ही वो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी हैं। IT मंत्री रहते उन्होंने अफगानिस्तान में सेल फोन नेटवर्क को काफी बढ़ावा दिया था।