Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन में तेल के टैंकर में धमाका, 10 की मौत, 117 घायल

हमें फॉलो करें चीन में तेल के टैंकर में धमाका, 10 की मौत, 117 घायल
, रविवार, 14 जून 2020 (00:39 IST)
बीजिंग। पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में शनिवार को एक राजमार्ग पर तेल के टैंकर में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और 117 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद ट्रक पलट गया। शाम करीब 4 बजकर 40 मिनट पर वेनलिंग शहर के लियांगशान गांव के पास हुए विस्फोट की वजह से शेनयांग-काईकोउ एक्सप्रेस-वे से सटे कुछ घर और कारखाने ढह गए।
सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति के मुताबिक दमकल और बचाव कर्मी मलबे के नीचे संभावित लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। पास के एक रेस्तरां में काम करने वाली लू फंगने शिन्हुआ को बताया कि उसने एक जोरदार आवाज सुनी और उसे लगा कि यह किसी के टायर फटने की आवाज है, जो अक्सर एक्सप्रेस-वे पर सुनी जाती है।
 
लेकिन लोग जल्द ही वीचैट समूहों में धमाके की खबर साझा करने लगे। कुछ तस्वीरों और वीडियो में नजर आ रहा था कि कुछ घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। लू ने कहा कि मेरे घर की खिड़की और दरवाजे के कांच बिखरे हुए थे। संयोग से मेरी मां और भाई को चोट नहीं आई।
 
सरकारी टीवी चैनल 'सीजीटीएन' की ओर से ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टैंकर का मलबा उड़कर हर तरफ फैल गया, जिसके कारण आसपास मौजूद घरों को भारी क्षति पहुंची है। धमाके के बाद आसपास की कई कार और अन्य वाहनों में भी आग लग गई। राजमार्ग पर हुए हादसे के कारण कई रास्ते बंद करने पड़े। बचाव कार्य जारी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Monsoon Updates: महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में पहुंचा मानसून, मुंबई में हुई बारिश