काबुल। नांगरहार प्रांत के स्पिन घर जिले में शुक्रवार को एक मस्जिद में नमाज के दौरान हुए धमाके में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। घायलों में एक इमाम भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की स्थिति काफी गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट की घटना दोपहर 1.30 बजे के लगभग हुई। तालिबान के एक अधिकारी ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। हालांकि प्रवक्ता और जानकारी देने से इंकार कर दिया।
हालांकि अभी किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। मस्जिद में सुन्नी मुस्लिम नमाज पढ़ रहे हैं। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हाल ही में मस्जिदों में और भी विस्फोट हुए थे। इन धमाकों की जिम्मेदारी सुन्नी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली थी।