Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्लोरिडा में परीक्षण के दौरान धमाके से दहला स्पेस एक्स प्रक्षेपण स्थल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kennedy Space Center
केप केनवेरल , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (07:39 IST)
केप केनवेरल। स्पेस एक्स का मुख्य लांच पैड गुरुवार को विस्फोट से थर्रा उठा और भयंकर आग लग गई जिससे एक रॉकेट और सैटेलाइट नष्ट हो गए।
 
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अफ्रीका में अपनी इंटरनेट सेवा के लिए इसी सैटेलाइट पर निर्भर कर रहा था। विस्फोट से कोई हताहत नहीं हुआ। इस पैड से कर्मचारियों को हटा लिया गया था क्योंकि वहां नियमित लांच पूर्व रॉकेट परीक्षण होना था।
 
स्पेस एक्स के प्रमुख एलोन मस्क ने कहा कि यह हादसा रॉकेट में ईंधन डालने के दौरान हुआ। यह विस्फोट अपर स्टेज ऑक्सीजन टैंक के आसपास हुआ। मस्क ने ट्विटर पर कहा, 'कारण अब तक अज्ञात।'

नासा के मुताबिक सुबह नौ बजे के ठीक बाद स्पेस एक्स अपने मानवरहित रॉकेट की जांच कर रहा था तभी यह विस्फोट हुआ।
 
नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र के बगल में केप केनवेरल एयर फोर्स स्टेशन से शनिवार को प्रस्तावित परीक्षण के लिए जांच अग्रिम चरण में है। विस्फोट के कारण कुछ मील दूर तक इमारतें थर्रा गई और कुछ मिनट तक कई बार विस्फोट हुए। आसमान में धुआं छा गया।
 
स्पेस एक्स के प्रवक्ता जॉन टेलर ने बताया कि वह फिलहाल बयान नहीं दे सकते क्योंकि अभी वह सूचना जुटा रहे हैं।
 
नासा ने कहा कि एयरफोर्स स्टेशन के लांच कांप्लेक्स 40 में विस्फोट हुआ और केनेडी स्पेस सेंटर के आपात कर्मचारियों को भी तैयार रखा गया था। इसके साथ ही आकाश में विषैले धुएं पर भी नजर रखी जा रही थी।
 
स्पेस एक्स उन दो कंपनियों में है जो नासा के लिए अंतरिक्ष केंद्र में रसद लेकर जाती है। अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों को लाने ले जाने पर भी यह काम कर रही है। (भाषा) 

चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉलीवुड की दुकानें बॉलीवुड में हो रही हैं बंद...