Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब विमान में नहीं चला सकेंगे गैलेक्सी नोट-7 स्मार्टफोन...

हमें फॉलो करें अब विमान में नहीं चला सकेंगे गैलेक्सी नोट-7 स्मार्टफोन...
वाशिंगटन , शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (07:57 IST)
वाशिंगटन। सैमसंग के 'गैलेक्सी नोट-7' स्मार्टफोनों में आग लगने की घटनाओं के बाद अमेरिकी विमानन नियामक प्रशासन की ओर से उड़ान के दौरान इस मोबाइल को ऑन और चार्ज में नहीं लगाने की सलाह यात्रियों को दी गई है।
 
चार्जिंग के दौरान बैटरी में आग लगने की कई घटनाएं सामने आने के बाद अमेरिकी विमानन नियामक प्रशासन की ओर से उड़ान के दौरान गैलेक्सी नोट-7 मोबाइल को ऑन और चार्ज में नहीं लगाने की सलाह यात्रियों को दी गई है।
 
गौरतलब है कि सैमसंग के 'गैलेक्सी नोट-7' स्मार्टफोनों में आग लगने की घटनाओं के बाद ऑस्ट्रेलिया की तीन विमान सेवा कंपनियों ने उड़ान के दौरान इसके इस्तेमाल पर कल प्रतिबंध लगा दिया था।
 
विमान सेवा कंपनी क्वांटस, उसकी किफायती इकाई जेटस्टार और वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के अनुसार  उन्हें इस फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश विमानन नियामकों की ओर से नहीं, बल्कि 10 बाजारों से सैमसंग द्वारा फोन वापस मंगाए जाने के बाद एहतियातन उन्होंने ऐसा किया है।
 
क्वांटस के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था कि सैमसंग ऑस्ट्रेलिया के सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 वापस मंगाने के बाद हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि अगर उनके पास यह फोन है तो वह यात्रा के दौरान इसका इस्तेमाल या इसे चार्ज नहीं करें।
 
विमान सेवा कंपनियों ने इससे पहले बैटरी से आग लगने के जोखिम के मद्देनजर विमान में होवरबोर्डों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था।
 
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में अमेरिकी एजेंसी अंतर्राष्ट्रीय नागर उड्डयन संगठन ने आग लगने की आशंका को देखते हुए चैक्ड बैगेज में लीथियम ऑयन बैटरी ले जाने पर प्रतिबंध लगाया था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी हाईस्कूल में गोलीबारी, छात्रा की मौत