अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फेसबुक अकाउंट 2 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी पुष्टि शुक्रवार को स्वयं फेसबुक की ओर से की गई है।
फेसबुक के मुताबिक ट्रंप का यह निलंबन 7 जनवरी 2023 तक चलेगा। फेसबुक ने ट्रम्प को अनिश्चितकाल के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने से उस समय निलंबित कर दिया था, जब उनके समर्थकों की भीड़ ने 6 जनवरी को यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था।
उस समय फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि हम मानते हैं कि इस अवधि के दौरान राष्ट्रपति को हमारी सेवा का उपयोग जारी रखने की अनुमति देना जोखिम है। ट्रंप को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है।