इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मुल्तान में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी ससुराल में पत्नी और 9 व्यक्तियों की हत्या कर घर में आग लगा दी। द एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अजमल कुछ दिन पहले सऊदी अरब से आया था और उसे शक था कि पत्नी उसके साथ धोखाधड़ी कर रही है।
अजमल ने अपने सहयोगी रशीद के साथ पत्नी, सास और ससुराल में उस वक्त घर में मौजूद लोगों की गोली मारकर हत्या और उसके बाद आग लगा दी। मुलतान के सीपीओ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घटना में तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार परिवार के कुछ सदस्यों की जलने से मौत हुई। बचाव दल के लोगों ने बताया कि इस घटना में 3 लोग घायल भी हुए हैं। आईजी पंजाब कैप्टन (रिटायर्ड) आरिफ नवाज खान ने घटना पर संज्ञान लेते हुए मुल्तान के सीपीओ इमरान महमूद को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने का निर्देश देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। पुलिस ने इस मामले में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 1 अभी फरार है।