Actress Mehar Afroz News : बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री मेहर अफरोज को देशद्रोह के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब एक्ट्रेस से इन आरोपों को लेकर पूछताछ कर रही है। मेहर की गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही जमालपुर में उनके परिवार पर हमला हुआ था। मेहर एक मशहूर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डांसर, सिंगर और डायरेक्टर भी हैं। मेहर बांग्लादेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ बोलती रही हैं। गुस्साई भीड़ के एक समूह ने अभिनेत्री मेहर के गांव के घर को आग लगा दी। पुलिस अब बांग्लादेशी एक्ट्रेस मेहर अफरोज से इन आरोपों को लेकर पूछताछ कर रही है।
खबरों के अनुसार, बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री मेहर अफरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ राजद्रोह और देश के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया गया है। मेहर की गिरफ्तारी ढाका के धानमंडी इलाके से हुई है। मेहर बांग्लादेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ बोलती रही हैं। पुलिस अब बांग्लादेशी एक्ट्रेस मेहर अफरोज से इन आरोपों को लेकर पूछताछ कर रही है।
गुरुवार शाम गुस्साई भीड़ के एक समूह ने अभिनेत्री मेहर के गांव के घर को आग लगा दी। गुस्साई भीड़ का एक समूह ने जुलूस निकाला और अलग-अलग नारे लगाए। मेहर का ताल्लुक बांग्लादेश की राजनीतिक परिवार से है। उनकी मां ताहुरा अली, शेख हसीना की बांग्लादेश अवामी लीग पार्टी से सांसद रह चुकी हैं।
एक्ट्रेस मेहर अफरोज अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की कड़ी आलोचक रही हैं। मेहर आफरोज पिछले चुनाव में अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में आरक्षित संसदीय सीट के लिए चुनाव लड़ चुकी हैं।
Edited By : Chetan Gour