Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

24 में से 20 साल छुट्टी पर रही महिला टीचर, सोता रहा प्रशासन

हमें फॉलो करें 24 में से 20 साल छुट्टी पर रही महिला टीचर, सोता रहा प्रशासन
, गुरुवार, 29 जून 2023 (10:15 IST)
यह मामला इटली का है। यहां  की एक महिला टीचर ने 24 में से 20 साल की छुट्टी मनाई। एक स्कूल एक छात्र के लिए दूसरे घर जैसा होता है, क्योंकि वो वहां अपने टीचर्स से जिंदगी के ऐसे सबक सीखता है, जो उसे हमेशा काम आते हैं। लेकिन दूसरी ओर सोचिए कि सबक सिखाने वाला गुरु, सिर्फ नाम के लिए ही गुरु बना रहे और कभी छात्रों को पढ़ाने ही ना आए तो? ऐसे शिक्षकों को बेशक हटा देना चाहिए, क्योंकि वो छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर देते हैं।
 
पर इटली की एक टीचर 24 सालों तक छात्रों के जीवन को बर्बाद करती रही और उसे हटाने वाला कोई भी नहीं रहा। पर अब जब उसकी चोरी पकड़ी जा चुकी है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। महिला को 'इटली का सबसे बुरा कर्मचारी' माना जा रहा है। एक समाचार के अनुसार इटली के वेनिस के पास एक स्कूल में 56 साल की सिनजियो पाओलिना डी लियो पिछले 24 सालों से टीचर थीं। उन्होंने अपने 24 साल के टीचिंग करियर में सिर्फ 4 साल ही बच्चों को पढ़ाया और बाकी के 20 सालों तक वो छुट्टी पर रहीं।
 
इस दौरान वो स्कूल से पैसे लेती रहीं। टीचर की ऐसी लापरवाही और झूठ बोलकर लंबे वक्त तक छुट्टी पर रहना हर किसी को हैरान कर रहा है। वो बीमारी का बहाना बनाकर या फिर कॉन्फ्रेंस में जाने के लिए छुट्टियां लेकर लंबे वक्त तक स्कूल से गायब रहती थीं। उन्होंने 4 सालों के दौरान जब भी क्लास ली, छात्रों ने उनके लेक्चर को बॉयकॉट ही किया।
 
इटैलियन न्यूज आउटलेट्स की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें 22 जून को नौकरी से निकाल दिया गया। मामला इटली के सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका था। कोर्ट ने कहा कि वो इस नौकरी के लिए स्थायी रूप से और बिलकुल अनुपयुक्त थीं। हालांकि, डी लियो ने दावा किया कि उनके पास 3 डिग्रियां हैं। जब कोर्ट को ये पता चला कि उन्होंने 20 साल छुट्टियों में ही बिता दिए तो उन्हें तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया।(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UCC को लेकर सिब्बल का पीएम मोदी से सवाल, 9 साल बाद क्यों?