Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उड़ते विमान में जमकर चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरी

हमें फॉलो करें उड़ते विमान में जमकर चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरी
, शनिवार, 7 मई 2022 (14:40 IST)
एक उड़ते विमान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उसमें सवार कुछ लोगों के बीच आपस में लड़ाई हो गई। हालात ऐसे हो गए कि फ्लाइट में ही लात-घूंसे चलने लगे। एक क्रू मेंबर बीच-बचाव करने आता है, लेकिन विमान में मार-कुटाई नहीं रुकती है। इस घटना एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
 
'डच न्यूज' के मुताबिक यह घटना ब्रिटेन के मैनचेस्टर से नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम जा रही केएलएम एयरलाइन की फ्लाइट में हुई। बताया गया कि फ्लाइट में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से मुक्के और लात-घूंसे चलने लगे। इस झड़प में एक यात्री चोटिल भी हो गया।
 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग एक-दूसरे के ऊपर मुक्के पर मुक्के बरसा रहे हैं। विमान से लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी आ रही हैं। इस बीच सुलह करवाने के लिए एक क्रू मेंबर आता है, लेकिन वो भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार ने 7 साल में LPG के दाम 585 रुपए बढ़ाए, अब सिलेंडर को सरेंडर करने का वक्त