बाल्टीमोर (अमेरिका)। अमेरिका में उत्तर पूर्व बाल्टीमोर में एक तीन मंजिला घर में आग लगने से छह बच्चों की मौत हो गई। दुर्घटना में तीन अन्य बच्चे और मां आग से झुलस गए।
दमकल विभाग के प्रवक्ता रोमन क्लार्क ने बताया कि दमकल गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही घर पूरी तरह आग में घिर चुका था। आग गुरुवार की रात 12.30 बजे लगी थी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बच्चों के शवों को बरामद कर लिया है। आग की घटना में मारे गए बच्चों की उम्र नौ महीने से लेकर 11 साल तक की थी।
घर की सभी तीन मंजिलों से आग की भीषण लपटें उठ रही थीं। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी बाहर से ही प्रयास में जुटे रहे। आग में झुलसी महिला और दो बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। क्लार्क ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। (वार्ता)