Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कनाडा के फोर्ट मैकर्मे में भड़की आग

हमें फॉलो करें कनाडा के फोर्ट मैकर्मे में भड़की आग
मॉन्ट्रियल , बुधवार, 4 मई 2016 (18:31 IST)
मॉन्ट्रियल। कनाडा के शहर फोर्ट मैकर्मे के 1 लाख निवासियों में से अधिकतर लोगों को इलाके में लगी भयानक आग के चलते शहर को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। अलबर्टा प्रांत में लोगों से अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए कहने की यह अब तक की सबसे बड़ी मुहिम है।
 
अलबर्टा इमर्जेंसी सर्विसेज ने बताया कि तेजी से बढ़ती आग के मद्देनजर पूरा फोर्ट मैकर्मे को अनिवार्य रूप से खाली करने के आदेश दिए गए हैं। हवाई अड्डा अब भी खुला हुआ है।
 
इमर्जेंसी सर्विसेज ने बताया कि यदि आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो मेडिकल सेवा लें। फोर्ट मैकर्मे के दक्षिण में सोमवार को लगी आग हवाओं के चलते शहर की ओर फैली और जल्द ही इसने मकानों को अपने दायरे में ले लिया।
 
घरों को खाली करने के नोटिस में कहा गया है कि धैर्य बनाए रखें, सुरक्षित वाहन चलाएं और आपातकालीन वाहनों को रास्ता दें। स्थानीय मीडिया के अनुसार गैस स्टेशन में धमाके हुए हैं और कई घर पहले ही जलकर राख हो गए हैं। आसमान में गहरा काला धुआं छाया हुआ है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दादी ने की पोती की पानी में डुबाकर हत्‍या