लॉस वेगास। अमेरिका के लॉस वेगास शहर में ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान में उड़ान भरने से ठीक पहले आग लग गई जिसमें चालक दल के सदस्य एवं कई यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। इस विमान में चालक दल के 13 सदस्य और 159 यात्री सवार थे।
वीडियो फुटेज में लंदन के लिए मंगलवार को उड़ान भरने वाले बोइंग 777 को आग और धुएं से घिरा देखा गया। सूत्रों के अनुसार इस विमान के इंजन में सबसे पहले आग लगी, जिसे देखकर पायलट से उड़ान रद्द कर दी।
तत्काल ही सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से उतारा गया लेकिन देखते ही देखते पूरा विमान धुएं और आग से घिर गया।
विमानन कंपनी की प्रवक्ता अनुसार इस घटना में कई लोग घायल हो गए। प्रवक्ता ने घायलों की स्पष्ट संख्या नहीं बताई। उसके अनुसार हवाईअड्डे पर उपलब्ध आपात सेवा ने तत्काल आग पर काबू पा लिया।
कंपनी की प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को होटल की सुविधा दी जा रही है और उनकी दूसरी जरूरतें भी पूरी की जा रही हैं। (वार्ता)