लॉस एंजिल्स। अमेरिका में लॉस एंजिल्स में लगी आग तेजी से फैल रही है जिस वजह से 82,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इस बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर ने आपातकाल की घोषणा कर दी है।
इंसीवेब सूचना साइट के मुताबिक तकरीबन 34,500 इमारतों के आग की चपेट में आने का खतरा है।
गवर्नर जैरी ब्राउन ने आपातकाल की घोषणा कर दी है जिससे कैलिफोर्निया अपनी सरकारी एजेंसियों को अनियंत्रित हो चुकी आग से निपटने के कार्य में लगा सकेगा। यह बेकाबू आग सैन बर्नार्डिनो काउंटी में लगी है, जो लॉस एंजिल्स से केवल 100 किलोमीटर दूर स्थित है। (भाषा)