दुबई। कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी के 15 किलोमीटर दक्षिण में फरवानिया उपनगर स्थित एक पुरानी इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
कुवैत के स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि इस पुरानी इमारत में विदेशी श्रमिक रहते थे और गुरुवार को इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें नौ लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में पांच भारत और चार पाकिस्तान के नागरिक हैं। घायल हुए 12 लोगों में पांच की हालत गंभीर है।
आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पिछले सप्ताह कुवैत के केंद्रीय कारागार में आग लगने से एक की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हो गए थे। (वार्ता)