Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लंदन में 27 मंजिला इमारत में भीषण आग, कई मरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें लंदन में 27 मंजिला इमारत में भीषण आग, कई मरे
, बुधवार, 14 जून 2017 (14:54 IST)
लंदन। सेंट्रल लंदन के लैंचेस्टर वेस्ट एस्टेट में एक बहुमंजिली इमारत में बुधवार को भीषण आग लग जाने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग झुलस गए। आग पर काबू पाने के लिए 45 दमकलों के साथ 200 से ज्यादा कर्मचारी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय इमारत में आग लगी उस समय वहां करीब 600 लोग थे। 
 
दमकल विभाग के आयुक्त डैनी कॉटन ने कहा कि 27 मंजिली ग्रेनेफेल टॉवर ब्लॉक इमारत में लगी आग में कई लोगों की मौत हुई है। मृतकों की वास्तविक संख्या बताना फिलहाल मुश्किल है। इस हादसे में झुलसे 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कॉटन ने पत्रकारों से कहा कि यह बेहद ही मुश्किल घड़ी है। मुझे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि भयंकर आग में जलकर कई लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक लोग झुलसे हैं।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग की भयावहता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि वह 27 मंजिली इमारत से 100 मीटर की दूरी पर था और उसका पूरा शरीर राख से ढंक गया। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसे डर है कि कई लोग इमारत के अंदर फंसे हुए हैं। चीखने-चिल्लाने की आवाजें दूर-दूर तक सुनी जा सकती हैं। बताया जाता है कि आग एक फ्रिज में धमाका होने के बाद लगी। 1974 में बनी इस इमारत में रहने के लिहाज से असुरक्षित बताया गया था। 
 
एम्बुलेंस सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रेनफेल टावर में सैकड़ों लोग रहते हैं। आग दूसरी मंजिल में लगी और देखते ही देखते पूरी मंजिल इसकी चपेट में आ गई। आग में झुलसे लोगों को पांच विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि आग रात में करीब एक बजे लगी। आग लगने के बाद ऊंची-ऊंची लपटों के साथ काला धुंआ निकल रहा था और पूरा क्षेत्र धुंए में घिर गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कई लोग आग में फंसे हुए थे। कुछ लोगों को इमारत की ऊपरी मंजिलों की खिड़कियों से चिल्ला-चिल्ला कर मदद मांगते हुए देखा गया। 
 
लंदन के मेयर सादिक खान ने बताया कि घटनास्थल पर 20 से अधिक एम्बुलेंस और सैकड़ों राहत एवं बचावकर्मी तैनात हैं। घटनास्थल की तरफ के प्रमुख मार्ग ए 40 को बंद कर दिया गया है। साथ ही कुछ भूमिगत मेट्रों ट्रेनों की सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। दमकल विभाग के अनुसार आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार इमारत में हाल में मरम्मत एवं शेड लगाने जैसे कई काम हुए थे। (एजेंसियां) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगाई घटी, पांच माह के निम्न स्तर पर