Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में नई मुसीबत, जंगल में लगी भीषण आग 10 लाख एकड़ में फैली, हजारों घर जलकर खाक

हमें फॉलो करें अमेरिका में नई मुसीबत, जंगल में लगी भीषण आग 10 लाख एकड़ में फैली, हजारों घर जलकर खाक
, रविवार, 23 अगस्त 2020 (09:46 IST)
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग महज एक सप्ताह में लगभग दस लाख एकड़ तक फैल चुकी है और हजारों घरों को नष्ट कर चुकी है, जबकि दमकल कर्मी आग को रोकने के लिए लगातार जूझ रहे हैं। हालांकि इस सप्ताहांत नई आग भड़कने की आशंका जताई गई है, जिसने राज्य के दमकल कर्मियों को चिंता में डाल दिया है।

इस आपात स्थिति से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को संघीय सहायता प्रदान करने के लिए एक बड़ी आपदा घोषणा की।

राज्य के गनर्वर गेविन न्यूजॉम ने एक बयान में कहा कि यह घोषणा इस संकट के समय में आग से प्रभावित काउंटी के लोगों के आवास और अन्य सामाजिक सेवाएं मुहैया कराने में मदद करेगी।

सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में दो हिस्सों में लगी इस भीषण आग ने आकार के आधार पर हाल के राज्य के इतिहास में दूसरे और तीसरे सबसे बड़ी वनाग्नि के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।

राज्य के दमकल अधिकारियों ने बताया कि हल्की हवाओं, ठंडी और अधिक आर्द्र रात के मौसम से दमकल कर्मियों को मदद मिली, लेकिन गर्म, शुष्क मौसम, तेज हवा चलने और बिजली गिरने संबंधी पूर्वानुमान से उनके प्रयासों को नुकसान पहुंच सकता है।

‘नेशनल वेदर सर्विस’ ने रविवार सुबह से लेकर सोमवार दोपहर तक खाड़ी क्षेत्र और सेंट्रल कोस्ट के पास और भयंकर आग लगने के खतरे की चेतावनी जारी की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दाऊद इब्राहिम पर फिर पाकिस्तान का यू-टर्न, कहा- देश में नहीं है अंडरवर्ल्ड डॉन