सोलोन टाउनशिप (मिशिगन)। पश्चिमी मिशिगन में बच्चों समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वुड टीवी ने केंट काउंटी शेरिफ मिशेल लाजे यंग के हवाले से बताया कि सेडार स्प्रिंग्स के निकट शव होने की सूचना मिलने के बाद प्राधिकारी सोमवार को वहां पहुंचे।
यंग ने यह नहीं बताया कि मृतकों में बच्चों की संख्या कितनी है। उन्होंने इस घटना को भयावह एवं दर्दनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि हमलावर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Firing in Michigan, Michigan, Firing, Murder, death मिशिगन में गोलीबारी, मिशिगन, गोलीबारी, हत्या, मौत