Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंबल पर बवाल, बदलना पड़ा विमान का मार्ग

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंबल पर बवाल, बदलना पड़ा विमान का मार्ग
लॉस एंजिल्स , गुरुवार, 9 मार्च 2017 (10:25 IST)
लॉस एंजिल्स। हवाई एयरलाइंस के एक विमान में यात्रियों को उस समय एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब विमान के एक यात्री ने कंबल के लिए 12 डॉलर का भुगतान करने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि इसके बाद लॉस वेगास से होनालुलु जाने वाली इस उड़ान का वापस लॉस एंजिल्स डायवर्ट कर दिया गया।
 
लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे के पुलिस प्रवक्ता रॉब पेड्रिगन ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब हवाई एयरलाइंस की उड़ान बुधवार को लॉस वेगास से जा रही थी और 66 वर्षीय एक व्यक्ति ने ठंड लगने के कारण कंबल मांगा। पेड्रिगन ने बताया कि जब व्यक्ति से कहा गया कि इसके बदले उन्हें 12 डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा तो वह व्यक्ति परेशान हो गया और एयरलाइन के कॉर्पोरेट प्रतिनिधि से बात करने की मांग की।
 
उन्होंने बताया कि विमान के पायलट ने व्यक्ति के धमकीभरे लहजे के कारण विमान को लॉस एंजिल्स की तरफ वापस ले जाने का आदेश दिया। विमान के लॉस एंजिल्स में उतरने के बाद पुलिस और एफबीआई के एजेंटों ने यात्री और क्रू से मिलकर इस संबंध में पूछताछ की और पाया कि कोई अपराध नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यात्री ने खुद ही वो उड़ान छोड़ दी और उसकी जगह दूसरी उड़ान से आगे रवाना हो गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस कार से पहुंचाते थे खुरासान ग्रुप के आतंकियों को हथियार...